जिस पर किया जाए सबसे अधिक विश्वास
वही कर दे जब घात
तो सपनों के बादल कड़कड़ाते हैं
मस्तिष्क की शिराओं में लहू के उबाल आते हैं
नहीं देता कुछ भी दिखाई
सारी दुनिया लगती है हरजाई
मन हो जाता है भुन्न
विवेक हो जाता है सुन्न
घेरने लगते हैं कुविचार
ढहने लगती हैं संबंधों की मीनार
दरअसल ऐसा इसलिए होता है
कल्पना में हमने
अपेक्षाओं महल खड़ा किया होता है
वह महल जब टूटता है
तो हमारी कल्पना को कूटता है
जिस दिन हम प्रतिफल की अपेक्षा छोड़ देंगे
अपना नाता चैन और शांिित से जोड़ लेंगे।
No comments:
Post a Comment